- Like
- Comment
- Share
आजकल इंटरनेट पर किसी भी फोटो को फ़िल्मी सितारों के चेहरे लगाकर दिखाया जा रहा है या किसी फिल्ल्मस्टार या अच्छी जगह पर किसी की भी फोटो लेकर लोग उसमें अपना चेहरा लगा देते हैं। दरअसल ये और कुछ नहीं बल्कि AI की मदद से की जाने वाली फेस स्वैपिंग है, जो आप भी आसानी से कर सकते हैं। आप खुद सोचिये किसी और तस्वीर में या किसी कार्टून करैक्टर पर आपका चेहरा। आइये इसके बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं और साथ ही ये भी जानते हैं कि ऐसे कौन-से टूल हैं, जो आपको फेस स्वैपिंग (face swapping) करने में मदद कर सकते
किसी भी तस्वीर में कैसे लगाएं अपना चेहरा?
दरअसल, किसी भी फोटो में फिर चाहे वो इंटरनेट से डाउनलोड की गयी हो, आपकी खुद की हो, कोई काल्पनिक या किसी कार्टून की, आप कहीं पर भी अपना या किसी और का चेहरा AI टूल्स की मदद से लगा सकते हैं। ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल इंटरनेट पर बिलकुल फ्री में उपलब्ध होते हैं और बेहद आसानी से इन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है। आप इन टूल्स पर फोटो अपलोड करके, फिर चाहे वो किसी एक का हो ग्रुप सेल्फी, आप इनमें चेहरों को किसी भी अन्य चेहरे या जानवर या कार्टून की तस्वीर से बदल सकते हैं।
फोटो में चेहरे बदलने के लिए नीचे दिए गए लिंक की मदद से आप फ्री में और आसानी से बना सकते है AI swap image
- https://remaker.ai/face-swap-free/
- https://www.vidwud.com/free-face-swap.html
- https://www.basedlabs.ai/apps/face-swap
- https://www.vidnoz.com/face-swap.html
- https://faceswapper.ai/
- https://www.artguru.ai/swap-face/
- https://www.miocreate.com/face-swap.html
- https://www.pica-ai.com/
- https://www.ismartta.com/
- https://faceswapper.ai/video-swap
1. https://remaker.ai/face-swap-free/
- सबसे पहली लिंक को क्लिक करने पर
- अब यहां बायीं साइड पर ऊपर Upload Original Image पर जाएँ और जिस फोटो में चेहरा बदलना चाहते हैं, उसे अपलोड करें।
- इसके बाद इसके ठीक साथ में Upload Target Face वाली जगह में वो फोटो डालें, जिसका चेहरा आप लगाना चाहते हैं।
- अब नीचे Swap का बटन दबा दें।
- कुछ सेकेंडों में फोटो में चेहरा बदल जायेगा और आप नीचे मौजूद डाउनलोड बटन से अपने डिवाइस में सेव कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment